रूस और पेरू में तेज भूकंप के झटके, रूस में सुनामी अलर्ट जारी

रूस के कमचटका पेनिसुला में आज सुबह 7.8 मैग्नीट्यूड के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके बाद रुस में सुनामी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisement
रूस और पेरू में तेज भूकंप के झटके, रूस में सुनामी अलर्ट जारी

Admin

  • July 18, 2017 5:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मॉस्को : रूस के कमचटका पेनिसुला में आज सुबह 7.8 मैग्नीट्यूड के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके बाद रुस में सुनामी अलर्ट जारी कर दिया गया है. यूएस जीओलॉजिकल सर्वे और यूएस पैसिफिक सुनामी सेंटर ने कहा कि अब खतरा कम हो गया है. वहीं इसके थोड़ी देर बाद ही पेरु में भी 6.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.
 
रुस में भूकंप का केंद्र कमछतका प्रांत स्थित निकोल्सकोव गांव के करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर प्रशांत महासागर में समुद्र की सतह से लगभग 11.7 किलोमीटर की गहराई पर रहा. भूकंप का एपिसेंटर पश्चिमी अत्तु को बताया जा रहा है. यह अलास्का के रिमोट आईलैंड ग्रुप एलियूटियन आईलैंड्स के सबसे पश्चिमी छोर में है. वहीं पेरु के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
 
यूएस पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने चेतावनी दी थी, तट से 300 किलोमीटर की दूरी तक सुनामी की खतरनाक लहरें उठ सकती हैं. हालांकि बाद में कहा गया कि इस भूकंप से सुनामी का खतरा टल गया है.

Tags

Advertisement