संसद में हंगामा जारी, सुमित्रा महाजन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

संसद के दोनों सदनों में लगातार जारी हंगामे के मद्देनज़र लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कल साढ़े तीन बजे सर्वदलीय बैठक बुलायी है. सुमित्रा ने कहा कि इस बैठक को बुलाने का उद्देश्य है कि किसी तरह संसद की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाया जाये. फिलहाल पूर्व राष्टपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के चलते संसद स्थगित है. 

Advertisement
संसद में हंगामा जारी, सुमित्रा महाजन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Admin

  • July 29, 2015 6:51 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. संसद के दोनों सदनों में लगातार जारी हंगामे के मद्देनज़र लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कल साढ़े तीन बजे सर्वदलीय बैठक बुलायी है. सुमित्रा ने कहा कि इस बैठक को बुलाने का उद्देश्य है कि किसी तरह संसद की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाया जाये. फिलहाल पूर्व राष्टपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के चलते संसद स्थगित है. 

गौरतलब है कि 21 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हुआ है, लेकिन आज 29 तारीख तक संसद में कोई कामकाज नहीं हो सका है. ललित मोदी प्रकरण पर विपक्ष संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर रहा है, जिससे संसद की कार्यवाही बाधित है. विपक्ष विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग कर रहा हैऔर हंगामा जारी है.

एजेंसी इनपुट भी 

Tags

Advertisement