नई दिल्ली: देश के नए राष्ट्रपति के लिए मतदान जारी है. वहीं दूसरी ओर उपराष्ट्रपति पद के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच शिवसेना ने यूपीए उपराष्ट्रपति उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी पर निशाना साधा है.
शिवसेना सांसद संजय राउत यूपीए उपराष्ट्रपति उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने कहा कि यूपीए ने गोपालकृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है. गोपालकृष्ण गांधी वही हैं जो याकूब मेनन की फांसी रोकना चाहते थे.
इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस से सवाल पूछा है कि याकूब मेमन को फांसी पर लटकाने का विरोध करने वाले गोपालकृष्ण गांधी को क्या आप उपराष्ट्रपति बनाने चले हो?
बता दें कि याकूब मेनन 1993 मुंबई ब्लास्ट का दोषी था. उसे यूपीए सरकार के दौरान फांसी देने का ऐलान किया गया था. जिसके खिलाफ बहुत सी आवाजें उठी थी. याकूब मेनन की फांसी के विरोध में आवाज उठाने वालों में से एक गोपालकृष्ण गांधी भी थे. गोपालकृष्ण गांधी ने राष्ट्रपति को खत लिखकर यह गुजारिश की थी कि याक़ूब की फांसी की सजा रद्द की जाए.