Notebook Song Main Taare: सलमान खान की आवाज में नोटबुक का मैं तारे गाना रिलीज, जहीर इकबाल – प्रनूतन बहल की दिखी रोमांटिक कैमिस्ट्री

Notebook Song Main Taare: फिल्म नोटबुक से सलमान खान का गाना मैं तारे रिलीज हो गया है. जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की फिल्म नोटबुक के रोमांटिक सॉन्ग मैं तारे के सिंगर खुद सलमान खान हैं. बता दें कि सलमान खान प्रोडक्शन में बन रही फिल्म नोटबुक 29 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Notebook Song Main Taare: सलमान खान की आवाज में नोटबुक का मैं तारे गाना रिलीज, जहीर इकबाल – प्रनूतन बहल की दिखी रोमांटिक कैमिस्ट्री

Aanchal Pandey

  • March 18, 2019 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की आवाज में फिल्म नोटबुक का नया गाना मैं तारे रिलीज हुआ है. जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की फिल्म नोटबुक का चौथा गाना मैं तारे आउट कर दिया गया है. नोटबुक का रोमांटिक सॉन्ग मैं तारे सॉन्ग के सिंगर खुद सलमान खान हैं. हालांकि सलमान से पहले यह गाना पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम रिकॉर्ड कर चुके थे, लेकिन पुलवामा अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में आई दरार के बाद आतिफ की आवाज को हटाकर सलमान ने खुद अपनी आवाज में इसे गाया है. सलमान खान प्रोडक्शन में बन रही फिल्म नोटबुक 29 मार्च को रिलीज होगी.

सलमान खान की आवाज में गाया गया नोटबुक का मैं तारे सॉन्ग एक बेहद रोमांटिक सॉन्ग है. मैं तारे सॉन्ग में सलमान खान बेहद रोमाटिंक मूड में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही मैं तारे सॉन्ग वीडियो में प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल एक दूसरे से इश्क फरमाते दिख रहे हैं. मैं तारे फुल वीडियो सॉन्ग में सलमान ब्लैक शर्ट और पैंट में काफी डेशिंग लग रहे हैं.

सलमान खान के मैं तारे सॉन्ग के लिरिक्स जिसे मनोज मुंताशिर ने लिखे हैं. वहीं मैं तारे सॉन्ग को म्यूजिक विशाल मिश्रा ने दिया है. नितिन कक्कड़ के डायरेक्शन में बन रही फिल्म नोटबुक का यह चौथा गाना है. इससे पहले 16 मार्च को मैं तारे सॉन्ग का टीजर वीडियो रिलीज किया गया था.

नोटबुक से मोहनीश की बेटी प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल दोनों बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की फिल्म नोटबुक की कहानी बेहद दिलचस्प है. सलमान खान के नोटबुक की कहानी कश्मीर की वादियों में शुरू हुई ऐसी लव स्टोरी को बयां करती है जहां एक जहीर इकबाल को दूसरे प्रनूतन बहल से सिर्फ उसकी नोटबुक पढ़कर प्यार हो जाता है.

फिल्म नोटबुक में पूर्व सैनिक जहीर इकबाल यानि कबीर कश्मीर के एक इलाके में बतौर टीचर पढ़ाने आता है जहां उसे पुरानी टीचर की नोटबुक मिलती है. उसकी नोटबुक पढ़कर धीरे-धीरे उसे उस पुरानी टीचर से प्यार हो जाता है. नोटबुक 29 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.

Notebook Song Main Taare: सलमान खान की आवाज में नोटबुक का नया गाना मैं तारे थोड़ी देर में होगा रिलीज, इससे पहले यहां देखें शानदार पोस्टर

Notebook Song Main Taare Social Media Reaction: सलमान खान ने गाया नोटबुक का स्पेशल सॉन्ग मैं तारे, सोशल मीडिया पर हुई तारीफों की बरसात

Tags

Advertisement