Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • AIB स्नैपचैट डॉग फिल्टर विवाद में कूदे शशि थरूर, पोस्ट की अपनी ये खास तस्वीर

AIB स्नैपचैट डॉग फिल्टर विवाद में कूदे शशि थरूर, पोस्ट की अपनी ये खास तस्वीर

स्नैपचैट डॉग फिल्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक बनाने के कारण ऑल इंडिया बकचोद (AIB) के तन्मय भट्ट एक बार फिर विवादों में आ गए हैं और अब इस विवाद में कांग्रेस नेता शशि थरूर भी कूद चुके हैं. शशि थरूर ने भी ट्विटर पर खुद की डॉग फिल्टर वाली एक फोटो पोस्ट की है.

Advertisement
  • July 16, 2017 5:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : स्नैपचैट डॉग फिल्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक बनाने के कारण ऑल इंडिया बकचोद (AIB) के तन्मय भट्ट एक बार फिर विवादों में आ गए हैं और अब इस विवाद में कांग्रेस नेता शशि थरूर भी कूद चुके हैं. शशि थरूर ने भी ट्विटर पर खुद की डॉग फिल्टर वाली एक फोटो पोस्ट की है.
 
फोटो पोस्ट करने के साथ ही थरूर ने लिखा है कि उन्होंने डॉग फिल्टर फोटो चैलेंज लिया है और ये फोटो उन्होंने ट्रोल करने वालों को दिखाने के लिए पोस्ट की है. थरूर के अलावा कांग्रेस नेता संजय झा ने भी डॉग फिल्टर का इस्तेमाल करते हुए अपनी एक फोटो ट्वीट की है. साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘मुझे कुत्तों से प्यार है.’ 
 
वहीं डेरेक ओ-ब्रायन ने भी अपनी एक ऐसी ही फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि ये वीकेंड है और ये मस्ती का टाइम चल रहा है.
 
 

It’s the weekend. Time for a little bit of fun 

A post shared by Derek O’Brien (@quizderek) on

 
विपक्ष के नेताओं की ओर से इस तरह से स्नैपचैट डॉग फिल्टर का इस्तेमाल करते हुए फोटो पोस्ट करने से साफ जाहिर हो रहा है कि वो सभी तन्मय भट्ट को अपना समर्थन दे रहे हैं.
 
बता दें कि तन्मय भट्ट ने पीएम मोदी की डॉग फिल्टर वाली एक फोटो पोस्ट की थी, जिसके बाद पुलिस की साइबर सेल ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया था.
 
हालांकि ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद तन्मय ने यह तस्वीर डिलीट कर दी थी. इसे डिलीट करने के बाद तन्मय ने ट्वीट कर कहा था कि वो मजाक करना जारी रखेंगे, जरूरत पड़ने पर डिलीट करेंगे. फिर मजाक करेंगे औपर फिर डिलीट करेंगे. आप क्या सोचते हैं, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता. 
 
 
 

Tags

Advertisement