श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को सभी देश निंदा कर रहे हैं, आश्चर्य है कि चीन ने ऐसा नहीं किया. चीन की तरफ से हमले को लेकर किसी भी प्रकार की निंदा नहीं की गई है. कश्मीर मसले पर अब चीन भी दखल देने लग गया है. कश्मीर में आतंकवाद को लेकर ये पहली बार है कि इसमें चीन का नाम सामने आया है.
महबूबा ने कहा है कि जिस तरह से चीन को सीमा पार आतंकवाद के विरोध करना चाहिए, वह वैसे नहीं कर रहा है. हाल ही में डोकलाम में भारत और चीन के बीच विवाद के बाद चीन की ओर से सरकारी मीडिया के जरिए यह धमकी जरूर दी गई थी कि चीन भी कश्मीर में पाकिस्तान के आग्रह पर दखल दे सकता है. ये भी एक कारण हो सकता है.
सीएम महबूबा ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद पूरा जम्मू-कश्मीर एक हो गया, देश एक हो गया. साथ ही पूरा विश्व एक हो गया लेकिन चीन की तरफ से इस हमले की किसी भी प्रकार की निंदा नहीं की गई है. सीएम ने कहा कि कश्मीर में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या नहीं है, बाहरी मामलों के कारण यहां हालत खराब हो जाते हैं. विदेशी ताकतों के घुसपैठ की लड़ाई है और अब तो चीन भी इसमें हाथ डाल रहा है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ते तनाव के मुद्दे को लेकर आज महबूबा मुफ्ती ने राजधानी दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने कश्मीर के हालात पर गहरी चर्चा की. महबूबा ने कहा कि कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा है उसमें बाहर की ताकतें भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में तनाव के पीछे चीन का भी हाथ है. कश्मीर से धारा 370 नहीं हटेगी.’