जहां एक ओर सभी फिल्मी हस्तियां आइफा के रंग में पूरी तरह डूबी हुई हैं वहीं बिपासा बसु न्यूयॉर्क में होने के बावजूद भी अवॉर्ड से पहले होने वाले आइफा रॉक्स में शिरकत नहीं कर पाई. हास ही में सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए बिपासा ने इस बात की जानकारी दी है कि वो आइफा रॉक्स में शामिल नहीं हो पाई.
Very sad that I can’t attend the #IIFARocks tonight..sudden allergy..hives on the eyes. Was so looking fwd to it. Hope it’s a huge success.
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) July 15, 2017
दरअसल बिपासा ने बताया है कि उनका आंख में एलर्जी के कारण वो इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाई. ऐसे में बिपासा के पति करण सिंह ग्रोवर ने उन्हें अकेला छोड़ना मुनासिब नहीं समझा और उन्होंने भी बिपासा के बिना इवेंट अटेंड नहीं किया.
वरुण जल्द चढ़ सकते हैं घोड़ी, दुल्हन का नाम आप जो सोच रहे हैं वो कतई नहीं है
Will miss all the lovely fans who are there today to show their love for us . Hope you guys have an amazing time at #IIFARocks tonight
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) July 15, 2017
करण सिंह ग्रोवर के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए बिपासा ने इवेंट में शामिल न होने के दुख जताया है. उनके फोटो शेयर करते ही फैंस ने उस पर कमेंट करना शुरू कर दिया. वो जल्द ही बिपासा के ठीक होने की कामना करने लगे.