दिल्ली से वाराणसी जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें, बुलेट ट्रेन से ढाई घंटे में पूरी होगी यात्रा

राजधानी दिल्ली को वाराणसी से जोड़ने वाले बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का रोडमैप तैयार हो गया है. इसके मुताबिक बुलेट ट्रेन से दिल्ली से वाराणसी की दूरी महज ढाई घंटे में पूरी होगी. दिल्ली-वाराणसी रूट पर चलने वाली बुलेट ट्रेन ग्रेटर नोएडा, अलीगढ़, लखनऊ, सुल्तानपुर और जौनपुर से होकर गुजरेगी.

Advertisement
दिल्ली से वाराणसी जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें, बुलेट ट्रेन से ढाई घंटे में पूरी होगी यात्रा

Admin

  • July 15, 2017 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली को वाराणसी से जोड़ने वाले बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का रोडमैप तैयार हो गया है. इसके मुताबिक बुलेट ट्रेन से दिल्ली से वाराणसी की दूरी महज ढाई घंटे में पूरी होगी. दिल्ली-वाराणसी रूट पर चलने वाली बुलेट ट्रेन ग्रेटर नोएडा, अलीगढ़, लखनऊ, सुल्तानपुर और जौनपुर से होकर गुजरेगी.
 
 
दिल्ली से वाराणसी की दूरी 720 किलोमीटर है. फिलहाल ट्रेन से दिल्ली से वाराणसी जाने में करीब 12 घंटे लगते हैं लेकिन 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेन से सिर्फ 2 घंटे और 37 मिनट में ही आप दिल्ली से वाराणसी पहुंच सकते हैं. इसी तरह दिल्ली से लखनऊ सिर्फ 1 घंटा और 38 मिनट में पहुंच सकते हैं.
 
बुलेट ट्रेन के लिए किराया भी तय हो गया है. हर किलोमीटर के लिए साढे चार रुपए किराया लिया जाएगा. यानी दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए आपको 3240 रुपए देने होंगे. जबकि दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए आपको 1980 रुपए खर्च करने होंगे.
 
 
हालांकि बुलेट ट्रेन में हवाई सफर के लिए आपको अभी इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि अगर 2021 तक इस प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ तो दिल्ली-लखनऊ रूट पर बुलेट ट्रेन 2029 से चलनी शुरू होगी. जबकि दिल्ली वाराणसी रूट 2031 तक शुरू हो पाएगा. इस समय केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी सरकारें हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इस परियोजना को काफी गंभीरता से ले रही है.

Tags

Advertisement