श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के त्राल सेक्टर के सतोरा इलाके में सुबह से जारी एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर हो गए हैं. अभी भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच सतोरा इलाके में गोलीबारी जारी है. सैन्य सूत्रों के अनुसार इस इलाके में 3 और आतंकी छुपे हो सकते हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इलाके में तीन आतंकियों के छुपे होने की संभावना है. सैन्य सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर जब इलाके की घेराबंदी की तो आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने लगे. जवाबी कार्रवाई शुरू करते हुए जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया.
मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. दोनों ओर से अभी भी गोलाबारी जारी है.
इससे पहले 12 जुलाई को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच अनंतनाग, बडगाम के रेडबग इलाके में मुठभेड़ हुई थी. इस इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छुपे होने की आशंका जताई जा रही थी.