Advertisement

RPF SI 2018 Merit List: आरपीएफ एसआई ग्रुप एफ फाइनल मेरिट लिस्ट 2018 रिलीज, चेक @si2.rpfonlinereg.org

RPF SI 2018 Merit List: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) सब-इंस्पेक्टर ग्रुप एफ (F) 2018 मेरिट लिस्ट जारी हो गई है. अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.si2.rpfonlinereg.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ओबीसी (OBC) के भारत कुमार ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) एग्जाम में टॉप किया है.

Advertisement
RPF SI 2018 Merit List
  • March 16, 2019 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.RPF SI 2018 Merit List: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) सब-इंस्पेक्टर ग्रुप एफ (F) 2018 मेरिट लिस्ट जारी हो गई है. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) सब-इंस्पेक्टर ग्रुप एफ (F) 2018 एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.si2.rpfonlinereg.org पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. आरपीएफ ऑफिशियल रिपोर्ट्स की मानें तो ओबीसी (OBC) के भारत कुमार ने एग्जाम में टॉप किया है. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की ऑफिशियल वेबसाइट www.si2.rpfonlinereg.org की मानें तो विभाग द्वारा रेलवे सब-इंस्पेक्टर ग्रुप एफ (F) पदों के लिए कुल 60 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की सब-इंस्पेक्टर ग्रुप एफ (F) एग्जाम में शॉर्टलिस्ट होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के बुलाया जाएगा. मेडिकल लिस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों संबंधित विभाग में नियुक्तियां की जाएंगी. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) देश के सर्वोच्च सुरक्षा बलों में से एक है. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) देश भर में रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार्य करता है. इसके अलावा रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) रेलवे संपत्तियों की रक्षा के लिए कार्य करता है.

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की स्थापना रेल मंत्रालय द्वारा 1984 में किया गया है. इस समय रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) फोर्स में कुल 1,75000 से ज्यादा पुलिस बल कार्यरत है.

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) 819 पुरुष SI रिक्तियों की भर्ती के लिए SI भर्ती अभियान चला रहा है और समूह F की 301 महिला SI और पुरुष SI के लिए 59 रिक्तियां हैं.

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) 2018 ग्रुप एफ (F) एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए विभाग द्वारा जल्द इनफॉर्म किया जाएगा. विभाग ने अभ्यर्थियों को सलाह दिया है कि समय-समय पर वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.si2.rpfonlinereg.org पर जाकर चेक करते रहें. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) मेडिकल टेस्ट की घोषणा जैसे ही करेगा. इसकी सूचना अभ्यर्थियों रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर, बेसिक सैलरी में नहीं होगा बदलाव, जानें वजह

Indian Navy MR NMR Result 2019: इंडियन नेवी एमआर एनएमआर रिजल्ट 2019 आज हो सकता है जारी @joinindiannavy.gov.in

Tags

Advertisement