Nargis Fakhri Breakup: नरगिस फाखरी ने बॉयफ्रेंड मैट अलोंजो के साथ की फोटो को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया है. इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कपल के बीच में मनमुटाव हुआ है. जिसके चलते इन दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: नरगिस फाखरी ने सोशल मीडिया से बॉयफ्रेंड मैट अलोंजो संग डाली गई फोटो को डिलीट कर दिया है. जानकारी के मुताबिक नरगिस का मैट से ब्रेकअप हो गया है हालांकि अभी इस बात का कोई खुलासा नहीं हुआ है कि इस कपल का ब्रेकअप हुआ है या नहीं. नरगिस के इस कदम के बाद सभी दर्शक यही अंदाजा लगा रहे हैं कि इस कपल के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है जिसके चलते नरगिस ने सोशल मीडिया से सारी फोटो डिलीट कर दी. बताते चले की मैट अमेरिकी फिल्म निर्माता हैं. ये कपल काफी सालों से एक दूसरे साथ रिलेश्नशिप में हैं.
नरगिस फाखरी साल 2017 रही मैट अलोंजो को डेट कर रही हैं. इस दौरान इस कपल को एक दूसरे को प्यार हुआ और दोनों एक साथ रहने लगे. नरिगस को फिल्म रॉकस्टार से काफी फेम मिला था. इस फिल्म में इनके साथ रणबीर कूपर देखने को मिले थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इसके बाद नरगिस हॉरर फिल्म अमावस में नजर आई थी. इस फिल्म का निर्देशन भुषण पटेल ने किया था. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में मोना सिंह नजर आई थी.
नरिगस फाखरी ने बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्में दे कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. फिल्म हाउसफुल -3, फटा पोस्टर निकला हीरो जैसी फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया है. इनके बेहतरीन अभिनय के लिेए नरगिस को कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया है.