Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ओडिशा : सड़क पर दिखा गुंडों का तांडव, ओवरटेक करने पर ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा

ओडिशा : सड़क पर दिखा गुंडों का तांडव, ओवरटेक करने पर ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा

सड़कों पर हिंसा की बातें अब आम हो गई हैं. एक बार फिर से भुवनेश्वर की सड़कों पर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. आज दोपहर में व्यस्त खड़वेल नगर रोड पर राज्य के भाजपा मुख्यालय के ठीक सामने बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने महज के छोटी सी बात को लेकर एक ऑटो ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. ये घटना

Advertisement
  • July 13, 2017 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भुवनेश्वर: सड़कों पर हिंसा की बातें अब आम हो गई हैं. एक बार फिर से भुवनेश्वर की सड़कों पर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. आज दोपहर में व्यस्त खड़वेल नगर रोड पर राज्य के भाजपा मुख्यालय के ठीक सामने बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने महज के छोटी सी बात को लेकर एक ऑटो ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. ये घटना 
 
बताया जा रहा है कि ऑटो ड्राइवर को इन तीन बदमाशों ने महज इसलिए बेरहमी से मारा क्योंकि ऑटो चालन ने बाइक का ओवरटेक किया था. बस ओवरटेक करने की बात ही इन तीनों को इनती नागवार गुजरी की चालक लात-घूसों से काफी बुरी तरह से मारा. हालांकि, इस वारदात को वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.  
 
 
वहीं भाजपा कार्यालय में मौजूद मीडिया वाले दिन दहाड़े हो रहे गुडांगर्दी में हस्तक्षेप करने आए, तो इन बदमाशों ने इन लोगों पर भी हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि ये घटना करीब दोपहर 2 बजे के आसपास घटी. 
 
बताया जा रहा है कि इन तीन बदमाशों ने ऑटो चालक को गाड़ी से निकाला, जिसमें एक बच्चे के साथ परिवार सफर कर रहा था, उसे काफी क्रुरता से पीटा. जब मीडिया वालों ने चालक को पीटने का विरोध किया और उसे रोकने की कोशिश की, तो हमलावरों ने मीडिया वालों को ही धक्का देना शुरू कर दिया और उनके कैमरे को धक्का देने लगे. हालांकि, बाद में और लोगों के इस मामले में हस्तक्षेप करने पर वे सभी वहां से भाग निकले. 
 
 
भुवनेश्वर के डीसीपी सत्याभात्रा भोई ने कहा, हमारे पास वीडियो फुटेज है, हमने इसकी जांच की है. साथ ही हमें फरार होने वाले बदमाशों की तस्वीरें भी मिल गई हैं. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. 
 
हालांकि, बताया जा रहा है कि घनटा के करीब एक घंटे बाद ही तीन बजे के करीब उन तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 

Tags

Advertisement