Karan Johar Revelation: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म केसरी का नया गाना तेरी मिट्टी रिलीज हो चुका है. अहमदाबाद में लॉन्च हुए केसरी सॉन्ग तेरी मिट्टी रिलीज के दौरान करण जौहर ने अक्षय कुमार और फिल्म केसरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बता दें कि केसरी 21 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी का नया गाना तेरी मिट्टी रिलीज हो चुका है. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 21 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. इससे पहले केसरी का देशभक्ति और जोश से भरपूर तेरी मिट्टी सॉन्ग आउट किया गया है. तेरी मिट्टी सॉन्ग लॉन्च के दौरान करण जौहर ने फिल्म केसरी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने सॉन्ग लॉन्च के दौरान बताया कि अगर अक्षय कुमार फिल्म के लिए मना कर देते तो वो केसरी बनाते ही नहीं.
दरअसल, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का आज नया गाना तेरी मिट्टी रिलीज किया गया है. केसरी का तेरी मिट्टी सॉन्ग अहमदाबाद में लॉन्च किया गया है. केसरी सॉन्ग लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के साथ करण जौहर और उनकी टीम भी अहमदाबाद पहुंची. सॉन्ग लॉन्च के दौरान करण जौहर ने फिल्म केसरी को लेकर कई बात बताई है. खबर यह भी है कि करण जौहर ने एक सवाल के जवाब में बड़ा खुलासा करते हुए यह भी बताया कि अगर अक्षय कुमार फिल्म केसरी के लिए हामी नहीं भरते तो फिर वो फिल्म केसरी बनाते ही नहीं.
Dedicated to the unsung heroes – the ballad of #Kesari soldiers! #TeriMitti out now – https://t.co/NtC5gxIXkt @ParineetiChopra @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany @BPraak
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 15, 2019
“Teri mitti mein mil jaawaan, gul ban ke main khil jaawaan…”#TeriMitti out today, stay tuned! #Kesari@ParineetiChopra @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/O2g5livpoa
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 15, 2019
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी सारागढ़ी की एतिहासिक लड़ाई पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार और उनके 20 सिख साथी 10,000 अफगानी सैनिकों को धूल चटाते हुए नजर आ रहे हैं.
Kesari Song Teri Mitti: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का नया दमदार सॉन्ग तेरी मिट्टी रिलीज