Advertisement

आज जानिए शनि को खुश करने के अचूक उपाय

शनिदेव को ग्रहों में न्यायाधीश का पद प्राप्त है. वह मनुष्य के अच्छे-बुरे कर्मों का फल देते हैं. शनिदेव की टेड़ी नजर जिस व्यक्ति पर पड़ा जाए, वह राजा से रंक बन जाता है. ऐसे में शनिदेव को प्रसन्न करना बहुत जरूरी है. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय बता रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं. फैमिली गुरु में आज जय मदान बता रहीं हैं कि शनि को कैसे खुश रखा जा सकता है. 

Advertisement
  • July 28, 2015 10:39 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. शनिदेव को ग्रहों में न्यायाधीश का पद प्राप्त है. वह मनुष्य के अच्छे-बुरे कर्मों का फल देते हैं. शनिदेव की टेड़ी नजर जिस व्यक्ति पर पड़ा जाए, वह राजा से रंक बन जाता है. ऐसे में शनिदेव को प्रसन्न करना बहुत जरूरी है. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय बता रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं. फैमिली गुरु में आज जय मदान बता रहीं हैं कि शनि को कैसे खुश रखा जा सकता है. 

शनिवार के दिन शनि यंत्र की स्थापना व पूजन करें. इसके बाद प्रतिदिन इस यंत्र की विधि-विधान पूर्वक पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. प्रतिदिन यंत्र के सामने सरसों के तेल का दीप जलाएं. नीला या काला पुष्प चढ़ाएं ऐसा करने से लाभ होगा. प्रत्येक शनिवार के दिन बंदरों और काले कुत्तों को बूंदी के लड्डू खिलाने से भी शनि का कुप्रभाव कम हो जाता है अथवा काले घोड़े की नाल या नाव में लगी कील से बना छल्ला धारण करें. चोकर युक्त आटे की 2 रोटी लेकर एक पर तेल और दूसरी पर शुद्ध घी लगाएं. तेल वाली रोटी पर थोड़ा मिष्ठान रखकर काली गाय को खिला दें. इसके बाद दूसरी रोटी भी खिला दें और शनिदेव का स्मरण करें.

Tags

Advertisement