Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tamilrockers 2019 Pottu full Movie leaked online: तमिल रॉकर्स ने तमिल हॉरर फिल्म पोट्टू को ऑनलाइन किया लीक

Tamilrockers 2019 Pottu full Movie leaked online: तमिल रॉकर्स ने तमिल हॉरर फिल्म पोट्टू को ऑनलाइन किया लीक

Tamilrockers 2019 Pottu full Movie leaked online: तमिल रॉकर्स ने तमिल हॉरर फिल्म पोट्टू को ऑनलाइन लीक कर दिया है. ये फिल्म 8 मार्च 2019 को रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पहले से ही धीमी रफ्तार में कमाई कर रही है. ऐसे में ऑनलाइन इस फिल्म का लीक होने से इस फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ सकता है.

Advertisement
Tamilrockers 2019 Pottu full Movie leaked online
  • March 15, 2019 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: पाइरेसी वेबसाइट तमिल रॉकर्स ने तमिल फिल्म पोट्टू को ऑनलाइन लीक कर दिया है. इस फिल्म साउथ के फिल्मी सितारें नमिता और भरत ने काम किया है. 8 मार्च 2019 को रिलीज हुई ये फिल्म पहले से बी बॉक्स ऑफिस पर धमालन नहीं मचा पा रही थी. ऐसे में ऑनलाइन इस फिल्म का लीक होने से भी इस फिल्म की कमाई पर असर पढ़ सकता है. इस फइल्म को तेलुगू और हिन्दी में भी रिलीज किया गया था.

तमिल रॉकर्स इससे पहले फिल्म ठाकरे, बदला, टोटल धमाल जैसी फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर चुका है. फिल्मों के लगातार ऑनलाइ लीक होने से फिल्मों की कमाई पर भी गहरा असर पड़ रहा है. भारतीय सरकार ने पाइरेसी को रोकने के लिए कानून भी बनाए हुए है, लेकिन फिर भी लगातार ऑनलाइन फिल्मों के लीक का काम जोरों पर है. इस वेबसाइट के लिए भारतीय सरकार ने कदम भी उठाया था लेकिन यह वेबसाइट अपने अलग-अलग डोमिन बना कर इस ऑनलाइन फिल्मों के लीक को अंजाम देते हैं.

तमिल रॉकर्स ने फिल्मों के अलावा कई वेब सीरीज को भी ऑनलआइन लीक किया है. पिछले दिनों ही तमिल रॉकर्स ने जोया अख्तर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज के भी लीक कर दिया था. इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस कालकि कोचिन भी काम किया है. ऐसे ही लगातार इस तरह से बेव सीरीज और फिल्मों के ऑनलाइन लीक होने का सिलसिला जारी रहा तो इससे भारतीय सिनेमा में काफी नुकसान हो सकता है.

Tamilrockers 2019 Pottu full Movie leaked online: तमिल रॉकर्स ने तमिल हॉरर फिल्म पोट्टू को ऑनलाइन किया लीक

Aamir Khan Son Bollywood Debut: लाल सिंह चड्ढा फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं आमिर खान के बेटे आजाद खान

Tags

Advertisement