Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पत्रकारों से मारपीट पर तेजस्वी ने दी सफाई, कहा- घटना की जांच कराएंगे

पत्रकारों से मारपीट पर तेजस्वी ने दी सफाई, कहा- घटना की जांच कराएंगे

बुधवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों की ओर से पत्रकारों को पीटे जाने का मामला अब तूल पकड़ चुका है. इसलिए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद तेजस्वी ने सफाई दी है और कहा है कि वह इस मामले की जांच कराएंगे.

Advertisement
  • July 13, 2017 6:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : बुधवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों की ओर से पत्रकारों को पीटे जाने का मामला अब तूल पकड़ चुका है. इसलिए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद तेजस्वी ने सफाई दी है और कहा है कि वह इस मामले की जांच कराएंगे.
 
तेजस्वी यादव ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए, वह खुद व्यक्तिगत रूप से इस मामले की जांच कराएंगे. बिहार के डिप्टी सीएम ने यह भी कहा है कि पत्रकारों को पीटा जा रहा है इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी, चूंकि वह दूसरी ओर मीडियाकर्मियों से ही घिरे हुए थे और अपना बयान देने में बिजी थे.
 
तेजस्वी ने लिखा, ‘मैं खुद मीडियाकर्मियों से घिरा हुआ था, इसलिए मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी की दूसरी ओर क्या हो रहा है. वहां कई मीडियाकर्मी मौजूद थे. यहां तक की एक कैमरामेन का कैमरा हेल्थ मिनिस्टर के सिर पर भी लगा था, लेकिन इस बात को किसी ने रिपोर्ट नहीं किया. कई सुरक्षाकर्मियों को भी चोटें आई हैं. ऐसी स्थिती में जब सैंकड़ों मीडियाकर्मी आपको घेरे हुए हों और आपकी बाइट लेने की कोशिश कर रहे हों, तब हमारे लिए भी काफी मुश्किल हो जाती है.’
 
डिप्टी सीएम ने लिखा, ‘कई मीडिया चैनल्स में यह भी कहा जा रहा है कि ये सब कुछ मेरे निर्देषों पर हुआ है जो कि पूरी तरह से बेबुनियाद है. हम हमेशा से ही मीडिया के साथ दोस्ताना व्यवहार रखे हुए हैं.’
 

 
बता दें कि बुधवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री तेजप्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों ने पटना में मीडियाकर्मियों की पिटाई कर दी थी. घोटालों पर सवाल पूछ रहे पत्रकारों पर गार्ड्स ने हमला कर दिया था. 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्रकार तेजस्वी से सवाल पूछ रहे थे लेकिन उनके सुरक्षाकर्मी मीडिया को रोकने लगे. इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने कुछ पत्रकारों को पकड़ लिया और उनसे हाथापाई करने लगे. 

 

Tags

Advertisement