Advertisement

DU Admission 2017: चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी, एडमिशन आज से शुरू

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी चौथी कट ऑफ लिस्ट बुधवार देर रात जारी कर दी. इसके तहत प्रवेश 13 जुलाई से शुरू होंगे. चौथी लिस्ट में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए राहत की बात यह है कि अब भी अधिकतर कॉलेजों में बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स में दाखिले के चांस हैं.   […]

Advertisement
  • July 13, 2017 5:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी चौथी कट ऑफ लिस्ट बुधवार देर रात जारी कर दी. इसके तहत प्रवेश 13 जुलाई से शुरू होंगे. चौथी लिस्ट में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए राहत की बात यह है कि अब भी अधिकतर कॉलेजों में बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स में दाखिले के चांस हैं.
 
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन (एलएसआर) में बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान में सर्वाधिक 97.75 प्रतिशत की कट-ऑफ रही. तीसरी सूची में इसी पाठ्यक्रम के लिए 98 प्रतिशत कट-ऑफ रही थी.
 
इस लिस्ट में विभिन्न कोर्स में 0.25 से लेकर 5 फीसदी तक की गिरावट आई है. साइंस में सामान्य के लिए कई कोर्स में ही दाखिले के विकल्प बाकी हैं. वहीं सभी कोर्सेज मे रिजर्व कैटेगिरी के लिए काफी गुंजाइश बाकी है. 
 
 
दूसरी सबसे सर्वाधिक कट-ऑफ 97.25 प्रतिशत एलएसआर में ही बीए (ऑनर्स) पत्रकारिता के लिए और हिंदू कॉलेज में बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम की रही. चौथी कट-ऑफ के लिए कल से शुरू हो रहे दाखिले 15 जुलाई तक चलेंगे. अगली कट-ऑफ 18 जुलाई को जारी की जाएगी. 
 
दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 40 हजार से अधिक सीटें डीयू में स्नातक दाखिला में भर चुकी हैं। अब महज 16 हजार सीटें बची हैं.

Tags

Advertisement