Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सऊदी अरब: मकान में आग लगने से 10 भारतीयों की मौत, सुषमा स्वराज ने जताया दुख

सऊदी अरब: मकान में आग लगने से 10 भारतीयों की मौत, सुषमा स्वराज ने जताया दुख

सऊदी अरब के दक्षिणी शहर नाजरान में एक मकान में बुधवार की शाम आग लग गई. आग की वजह से मकान में रह रहे 10 भारतीयों की मौत हो गई तो वहीं 6 घायल हो गए.

Advertisement
  • July 13, 2017 3:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दुबई : सऊदी अरब के दक्षिणी शहर नाजरान में एक मकान में बुधवार की शाम आग लग गई. आग की वजह से मकान में रह रहे 10 भारतीयों की मौत हो गई तो वहीं 6 घायल हो गए.
 
घटना के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे नाजरान में हुई घटना की खबर मिली है. हमने सऊदी अरब में रहने वाले 10 भारतीयों को खो दिया है और 6 घायल हैं. इस बात का मुझे गहरा दुख है. मैंने महावाणिज्यदूत जेद्दाह से बात की है. जहां आग लगी है वह जगह जेद्दाह से 900 किलोमीटर दूर है. पहली फ्लाइट से ही हमारे कर्मी उड़ान भर लेंगे.’ 
 
सुषमा ने बताया कि हमारे महावाणिज्यदूत लगातार ही नाजरान के गवर्नर से संपर्क बनाए हुए हैं, वह हमें ताजा जानकारियां दे रहे हैं.’ विदेश मंत्री ने विद्या एस नाम की एक महिला के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. विद्या ने ट्वीट कर अपने पति का शव स्वदेश लाने में मदद मांगी थी.
 
बता दें कि सऊदी अरब में करीब 90 लाख विदेशी कर्मचारी काम करते हैं. इनमें से ज्यादातर दक्षिण एशिया से हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस घर में आग लगी थी वहां एक भी खिड़की नहीं थी, जिसकी वजह से धुआं बाहर नहीं निकल सका और सभी रहने वालों की मौत हो गई.

Tags

Advertisement