नई दिल्ली: देश से बाहर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत ने अब तक की सबसे बड़ी आर्थिक मदद दी है. 5 लाख डॉलर यानी करीब 3.2 करोड़ रुपए की ये मदद भारत ने फिलीपींस को दी है. दरअसल फिलीपींस पिछले 7 हफ्ते से अपने ही देश में ISIS से प्रभावित आतंकियों के खिलाफ जंग लड़ रहा है.
सीरिया की तर्ज पर आईएस आतंकियों ने दक्षिणी फिलीपींस के मारावी शहर पर कब्जा कर रखा है. आतंकियों के यहां से खदेड़ने के लिए फिलीपींस की सेना और आतंकियों के बीच लगातार जंग हो रही है. इसमें अब तक 90 जवान शहीद हो चुके हैं. लड़ाई में करीब 400 आतंकी भी मारे जा चुके हैं. जबकि दर्जनों आम लोगों की भी जान जा चुकी है.
खास बात ये है कि फिलीपींस के नए दोस्त बने चीन ने आतंकियों के खिलाफ इस लड़ाई में 2 करोड़ रुपए से भी कम की मदद फिलीपींस को दी है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और फिलीपींस के विदेश सचिव एलन पीटर की बातचीत के बाद यह मदद जारी की गई है. सूत्रों के मुताबिक, फिलीपींस की सेना और आईएस के आतंकियों के बीच चल रहा संघर्ष 26/11 की तरह है, जो पिछले सात हफ्तों से चल रहा है.
इस संकट से निपटने के लिए फिलीपींस की आर्थिक मदद करने वालों में भारत सबसे बड़ा देश बन गया है. फिलीपींस का बेहतरीन दोस्त बने चीन ने इस संकट में 2 करोड़ रुपए से भी कम की आर्थिक मदद दी है. फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो डुटर्ट ने मिंदानाओ ने अगले 15 दिनों में इस इलाके से आतंकवादियों का सफाया करने का दावा किया है.