Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Twitter पर ट्रेंड करने लगा #LooReview क्योंकि लोग बता रहे हैं सार्वजनिक शौचालयों का हाल

Twitter पर ट्रेंड करने लगा #LooReview क्योंकि लोग बता रहे हैं सार्वजनिक शौचालयों का हाल

नरेंद्र मोदी के भारत को स्वच्छ रखने के मकसद को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छ भारत मिशन ने आज गूगल टॉयलेट लोकेटर को लॉन्च किया है.

Advertisement
  • July 12, 2017 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को स्वच्छ रखने के मकसद को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छ भारत मिशन ने आज गूगल टॉयलेट लोकेटर को लॉन्च किया है. इसे लॉन्च करने के बाद लोग सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल तो कर ही रहे हैं लेकिन साथ ही वह ट्विटर पर फोटो भी शेयर कर रहे हैं.
 
शहरी विकास संयुक्त सचिव प्रवीण प्रकाश ने दिल्ली में जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए लोगों को शौचालयों की उपलब्धता की जानकारी दी हैं. गूगल टॉयलेट लोकेटर लॉन्च के बाद एक लड़की ने भी सार्वजनिक शौचालय की स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है:
 
इसी के साथ स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) ने दिल्ली में सार्वजनिक शौचालयों को गूगल पर सर्च करने के लिए लोगों के लिए एक खास एप भी लॉन्च किया है. इस एप के माध्यम से लोग शौचालयों के हाल और साथ ही उन्हें स्वच्छ रखने के सुझाव भी दे सकेंगे.   
 
 
बता दें कि राजधानी दिल्ली में लगभग 6000 सार्वजनिक शौचालय हैं और ये सभी शौचालय पार्क, बाजार, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, पेट्रोल पंपों औ मेट्रो स्टेशनों आदि स्थानों के पास स्थिति हैं.
 

Tags

Advertisement