नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व ऐसा है कि हर किसी का ध्यान जाना स्वाभाविक है. भागवत ने यह बात पीएम मोदी के ऊपर लिखी एक किताब के विमोचन के दौरान कही.
सुलभ इंटरनेशनल के फाउंडर बिंदेश्वर पाठक ने पीएम मोदी के ऊपर मेकिंग ऑफ लीजेंड शीर्षक से एक किताब लिखी है. जिसमें पीएम मोदी के जीवन और उनके राजनीतिक संघर्ष को दर्शाया गया है. उसी किताब के विमोचन के दौरान भागवत ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.
उन्होंने कहा कि मोदी का नेतृत्व देश के लिए आशा की किरण है, वह कभी किसी तरह की चमक-दमक में नहीं फंसे. उन्हें देश के लिए कुछ करना था इसलिए वह प्रधानमंत्री बने. मोहन भागवत ने कहा कि कुछ लोग स्वार्थ, भय और मजबूरी में काम करते हैं, लेकिन पीएम मोदी देश के लिए सेवा भाव से काम करते हैं.
संघ प्रमुख ने कहा कि जिसने अच्छा काम किया है उसका गुणगान किया जाना चाहिए, वोट चमत्कार से नहीं गुणों से मिलते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए भक्ति सीखनी होगी.