मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने 2 साल के अंदर घटाया 80 किलो वजन, देखें नया लुक
मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने 2 साल के अंदर घटाया 80 किलो वजन, देखें नया लुक
बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के डांस का तो हर कोई फिदा है, लेकिन अब आप गणेश को देखकर उनकी पर्सनालिटी के भी दीवाने हो जाएंगे. दरअसल, गणेश आचार्य ने अपना 80 किलो वजम कम कर लिया है.
July 12, 2017 7:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के डांस का तो हर कोई फिदा है, लेकिन अब आप गणेश को देखकर उनकी पर्सनालिटी के भी दीवाने हो जाएंगे. दरअसल, गणेश आचार्य ने अपना 80 किलो वजम कम कर लिया है.
जी हां 200 किलो के भारी भरकम शरीर के साथ डांस करने वाले मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने अपना वजन 75 से 80 किलो तक कम कर लिया है. खास बात यह है कि उन्होंने 2 साल से भी कम दिनों के अंदर यह कमाल कर दिखाया है.
A post shared by Pursue what you preach (@ganeshacharyaa) on
गणेश आचार्य ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2015 में आई उनकी लास्ट फिल्म हे ब्रो के दौरान उनक वजन 200 किलो था और अब उन्होंने अपना 70 से 80 किलो तक का वजन कम कर लिया है. उन्होंने बताया कि स्विमिंग, जिम और काफी कड़ी मेहनत के बाद वो अपना वजन कम कर पाए हैं.
A post shared by Pursue what you preach (@ganeshacharyaa) on
गणेश आचार्य का कहना है कि मैं ये नहीं कहते कि मैं फिट हो चुका हूं, लेकिन हां मैं धीरे-धीरे स्वस्थ्य और हेल्थी जरूर हो रहा हूं. गणेश का कहना है कि अभी वो अपना वजन कम करने के लिए और भी मेहनत कर रहे हैं, उन्हें 30 से 40 किलो तक का वजन और कम करना है.