डॉक्टर कलाम के सम्मान में दो दिनों के लिए संसद स्थगित

नई दिल्ली. पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के सम्मान में मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दो दिनों के लिए स्थगित कर दी गई. मिसाइलमैन कलाम का सोमवार को मेघालय में निधन हो गया था. लोकसभा की बैठक मंगलवार सुबह जैसे ही शुरू हुई, अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कलाम के नाम शोक संदेश पढ़ा. इसके बाद सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने खड़े होकर कलाम के सम्मान में कुछ क्षण मौन रखा.

Advertisement
डॉक्टर कलाम के सम्मान में दो दिनों के लिए संसद स्थगित

Admin

  • July 28, 2015 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के सम्मान में मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दो दिनों के लिए स्थगित कर दी गई. मिसाइलमैन कलाम का सोमवार को मेघालय में निधन हो गया था. लोकसभा की बैठक मंगलवार सुबह जैसे ही शुरू हुई, अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कलाम के नाम शोक संदेश पढ़ा. इसके बाद सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने खड़े होकर कलाम के सम्मान में कुछ क्षण मौन रखा.

इसके बाद अध्यक्ष ने दो दिनों के लिए सदन स्थगित करने की घोषणा की. वहीं राज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने कहा, ‘देश ने एक सच्चा सपूत खो दिया है. प्रौद्योगिकी पुरुष, एक शिक्षक और एक नेता के रूप में उनके योगदान के प्रति देश हमेशा कृतज्ञ रहेगा.’

अंसारी ने कहा कि देश के अंतरिक्ष और मिसाइल कार्यक्रमों के लिए कलाम एक मार्गदर्शक थे. उनके प्रयासों से देश इन क्षेत्रों में अग्रणी बना है. उनका निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. 

Tags

Advertisement