Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अनंतनाग के बटेंगू में अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मास्टरमाइंड की पूरी कहानी

अनंतनाग के बटेंगू में अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मास्टरमाइंड की पूरी कहानी

अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद देशभर से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब तक ऐसे चलेगा. आखिर कब तक ये सब सहता रहेगा हिन्दुस्तान. अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले का चेहरा सामने आ चुका है. सिर्फ निंदा नहीं, कार्रवाई का वक्त आ गया है.

Advertisement
  • July 11, 2017 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद देशभर से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब तक ऐसे चलेगा. आखिर कब तक ये सब सहता रहेगा हिन्दुस्तान. अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले का चेहरा सामने आ चुका है. सिर्फ निंदा नहीं, कार्रवाई का वक्त आ गया है.
 
अब हर तरफ से आवाज उठी है कि कश्मीर के एक-एक आतंकी को चुन-चुन कर मारो. बुरहान को मारा इस्माइल को मरना होगा. पालनघर से एक लड़का जो चिल्ला-चिल्ला कर रोते हुए कह रहा है आतंकियों को मार डालो. उसका पूरा एंबियंस लगाएंगे. पालनघर से एक लड़का अमरनाथ यात्रियों पर हमले का देश के कोने -कोने से उठने लगी है आवाज.
 
ढूंढो नहीं इसके बिल में घुसकर मारो. पालनघर से एक लड़का जो चिल्ला-चिल्ला कर रोते हुए कह रहा है आतंकियों को मार डालो.
लश्कर का खूंखार आतंकी अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद फरार है. सुरक्षा एजेंसियों ने कॉम्बो सर्चिंग ऑपरेशन चला रखा है.
 
सूत्रों से पक्की ख़बर है कि अमरनाथ यात्रियों पर हमले की पूरी साजिश अबू इस्माइल ने ही रची.अबू इस्माइल पाकिस्तान का रहने वाला है. दक्षिण कश्मीर में स्थानीय लश्कर ए तैयबा का कमांडर है. अबू इस्माइल पूरे कश्मीर का लश्कर चीफ बनना चाहता है.
 
जम्मू कश्मीर का मोस्टवांटेड आतंकी है. आपको बता दें पाकिस्तान का रहने वाला अबू इस्माइल मुजफ्फराबाद के आतंकी कैंपों में ट्रेनिंग ले चुका है. पाकिस्तान को घुसपैठ कर कश्मीर में पनाह लिया अबू इस्माइल कितना खूंखार है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसने बस में सवार सभी अमरनाथ यात्रियों को खत्म करने की साजिश रची थी.
 
अबू इस्माइल की पूरी प्लानिंग थी कि पहले बस के ड्राइवर को मारे फिर बस में चढ़ जाए और अंदर बैठे सभी यात्रियों को गोलियों से भून डाले. यकीन मानिए ये सेना और हमारे सुरक्षा बलों की बहुत बड़ी कामयाबी है. लेकिन एक को मारो तो दूसरा खड़ा हो जाता है.
 
सुरक्षा एजेंसियों की हिट लिस्ट में कौन-कौन आतंकी है वो भी बताएंगे  ये है अबू इस्माइल. पाकिस्तान का रहने वाला अनंतनाग के बटेंगू में अमरनाथ यात्रियों पर हमले का मास्टरमाइंड है. अब सुरक्षा एजेंसियों की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर आ गया है.

Tags

Advertisement