Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: सपने में देखते हैं ये भयानक चीज तो समझ जाइये कालसर्प दोष का है लक्षण

फैमिली गुरु: सपने में देखते हैं ये भयानक चीज तो समझ जाइये कालसर्प दोष का है लक्षण

कालसर्प दोष को लेकर लोगों में काफी भय और आशंका-कुंशाएं रहती हैं, लेकिन कुछ आसान और अचूक उपायों से इसके असर को कम किया जा सकता है. कोई इसे कालसर्प दोष कहता है तो कोई योग. कोई इसे मानता है और कोई नहीं, लेकिन कुंडली के शोध से पता चलता है कि जिनकी भी कुंडली में यह दोष पाया गया है.

Advertisement
these jai madaan karwa chauth tips will make you vrat special
  • July 11, 2017 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: कालसर्प दोष को लेकर लोगों में काफी भय और आशंका-कुंशाएं रहती हैं, लेकिन कुछ आसान और अचूक उपायों से इसके असर को कम किया जा सकता है. कोई इसे कालसर्प दोष कहता है तो कोई योग. कोई इसे मानता है और कोई नहीं, लेकिन कुंडली के शोध से पता चलता है कि जिनकी भी कुंडली में यह दोष पाया गया है. उसका जीवन या तो रंक जैसे गुजरता है या फिर राजा जैसा.

 कालसर्प दोष है क्या

आखिर कालसर्प दोष है क्या, कैसा होता है और इसका उपाय क्या है? यह समझना भी जरूरी है. पुराने ज्योतिष शास्त्रों में कालसर्प दोष का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं मिलता है, लेकिन आधुनिक ज्योतिष में इसे पर्याप्त है. कालसर्प दोष से जुड़ी हर राज से पर्दा उठाएंगी फैमिली गुरु जय मदान.

Tags

Advertisement