नई दिल्ली: नॉट इन माय नेम कैंपेन के सदस्य मंगलवार शाम अनंतनाग में हुए आंतकी हमले के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं.
ग्रुप ने फेसबुक पर आतंकियों को मानवता का दुश्मन बताते हुए लिखा है कि वो राजनीतिक हिंसा के खिलाफ खड़े होना चाहते हैं बना ये देखे कि अपराधी कौन है?
ग्रुप ने आगे लिखा है कि हर जान कीमती है और लाश पर राजनीति नहीं होनी चाहिए जो लोगों को धर्म के आधार पर बांटती है. आगे उन्होंने लिखा है कि जिन लोगों की अनंतनाग में मौत हुई वो नहीं होनी चाहिए थी, इसलिए हम इस घृणा की राजनीति के खिलाफ आवाज उठाना चाहते हैं जिससे उन मासूम लोगों को बचाया जा सके जो तीर्थ यात्रा पर जा रहे हों या ईद की शॉपिंग करके लौट रहे हों.
जुलूस शाम सात बजे से शुरू होगा. आयोजनकर्ताओं ने जुलूस में शामिल होने वाले लोगों से अपील की है कि वो मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए अपने साथ #NotInMyName हैशटैग के साथ पोस्टर लेकर आएं.
दरअसल बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने सोमवार को आतंकी हमले के बाद ट्वीट कर कहा था कि अमरनाथ से लौट रहे श्रद्धांलुओं पर क्रूर हमला हुआ, नॉट इन माय नेम गैंग कहां प्रदर्शन कर रही है?
दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि अमरनाथ में हुई हत्या के लिए नॉट इन माय नेम गैंग प्रदर्शन नहीं करेगी या वो सिर्फ अखलाक, जुनैद, पेहलू खान के लिए ही प्रदर्शन करेंगे.