श्रीनगर : अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार को जम्मू बंद का आह्वान किया गया है. इस बंद का आहवान नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस, विहिप और जेकेएनपीपी सहित कई राजनीतिक दलों ने किया है.
कांग्रेस प्रवक्ता रवींद्र शर्मा ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि पार्टी बंद का समर्थन करती है. इनके अलावा जेकेएनपीपी और एनसी ने भी बंद का आह्वान किया. वहीं विहिप प्रवक्ता राजेश कुमार ने कहा कि हमने अनंतनाग में आतंकी हमले में यात्रियों की मौत के विरोध में आज जम्मू बंद का आह्वान किया है.
अलगाववादी नेताओं ने भी अनंतनाग जिले में अमरनाथ श्रद्धालुओं पर आतंकवादी हमले की निंदा की है. अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासिन मलिक ने सात अमरनाथ यात्रियों के मारे जाने पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि घटना कश्मीरी परंपरा के बिल्कुल विपरीत है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार रात अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले में 5 महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 घायल हुए हैं.