Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केंद्र से कांग्रेस का सवाल- अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा में चूक कैसे हुई, पीएम मोदी दें बयान

केंद्र से कांग्रेस का सवाल- अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा में चूक कैसे हुई, पीएम मोदी दें बयान

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस में हुए आतंकी हमले के बाद अब कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस ने केंद्र से सवाल किया है कि यात्रियों की सुरक्षा में चूक कैसे हुई, इस बात का जवाब दिया जाए.

Advertisement
  • July 11, 2017 5:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस में हुए आतंकी हमले के बाद अब कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस ने केंद्र से सवाल किया है कि यात्रियों की सुरक्षा में चूक कैसे हुई, इस बात का जवाब दिया जाए.
 
वहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस हमले को लेकर बयान देने की अपील की है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, ‘ये सब सुरक्षा में चूक का नतीजा है. पीएम मोदी अपनी जिम्मेदारी कबूल करें और भरोसा दिलाएं कि ऐसा अब फिर कभी नहीं होगा.’
 
बता दें कि सोमवार को अमरनाथ यात्रा से लौट रहे यात्रियों की बस पर आतंकियों ने शाम 8 बजकर 20 मिनट पर फायरिंग कर दी. बस में हुए आतंकी हमले में अब तक 7 लोगों के मारे जाने की खबर है तो वहीं 19 श्रद्धालुओं घायल बताए जा रहे हैं.
 
 
आतंकी हमले के बाद श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर यातायात बंद है. बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने अमरनाथ यात्रा पर हमले के आगाह किया था. घाटी में पिछले साल हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही हालात खराब चल रहे हैं. इस साल बुरहान की पहली बरसी भी पड़ी थी. 
 
मिली खुफिया रिपोर्ट्स के बाद अमरनाथ यात्रा की खास सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. सेना, सीआपीएफ और पुलिस के करीब 40 हजार जवानों को यात्रा की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था.

Tags

Advertisement