Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • J&K: राज्यपाल, सीएम और डिप्टी सीएम ने दी आतंकी हमले में मारे गए अमरनाथ यात्रियों को श्रद्धांजलि

J&K: राज्यपाल, सीएम और डिप्टी सीएम ने दी आतंकी हमले में मारे गए अमरनाथ यात्रियों को श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में मारे गए अमरनाथ श्रद्धालुओं को राज्य के राज्यपाल एनएन वोहरा, सीएम महबूबा मुफ्ती, डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
  • July 11, 2017 5:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में मारे गए अमरनाथ श्रद्धालुओं को राज्य के राज्यपाल एनएन वोहरा, सीएम महबूबा मुफ्ती, डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सभी ने मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति दुख प्रकट किया.
 
बता दें कि 10 जुलाई की रात 8.30 बजे अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस में हुए आतंकी हमले में अब तक 7 लोगों के मारे गए और 19 श्रद्धालुओं घायल हुए हैं.
 
 
अमरनाथ यात्रियों की बस में हुए आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धालुओं के नाम
1- ठाकुर निर्मलाबेन
2- ऊषा मोहानला सोनकर
3- पटेल लक्ष्मीबेन
4- हसुबेन रतिला पटेल – वलसाड, गुजरात
5- रतन जिना भाई पटेल
6- पटल लक्ष्मीबेन – वलसाड, गुजरात
7- सुराखा बेन – वलसाड, गुजरात
 
 
पढ़िए कब-कब आतंकियों ने अमरनाथ श्रद्धालुओं के खून से जम्मू-कश्मीर की जमीन को रंगा है.
 
1- 1993 :- इस साल अमरनाथ यात्रियों पर दो हमले हुए जिसमें तीन लोगों ने अपनी जान गंवाई.
2- 1994 :- आतंकी हमले में दो अमरनाथ यात्रियों की मौत
3- 1995 :- अमरनाथ यात्रियों पर तीन हमले हुए लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. 
4- 1996 :- अमरनाथ यात्रियों पर दो हमले हुए जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. 
5- 2000 :- 1 अगस्त 2000 को अनंतनाग के पहलगाम में अमरनाथ यात्रियों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें 35 श्रद्धालुओं को अपना जान गंवानी पड़ी. 60 से ज्यादा घायल 
6- 2001 :- 20 जुलाई 2001 को अमरनाथ श्रद्धालुओं के कैंप पर आतंकियों ने दो हथगोले फेंके, 15 लोग मारे गए और 15 लोग घायल हुए.  
7- 2002 :- जुलाई 2002 में आतंकियों ने जम्मू के पास यात्रियों पर हथगोला फेंका और फिर गोलियां चलाईं. 10 श्रद्धालु मारे गए, 25 घायल
8- 2002 :- 06 अगस्त 2002 को जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों के एक कैंप पर आतंकियों ने हमला किया. दस से ज्यादा लोग मारे गए और तीस अन्य लोग घायल हुए.
9- 2003 :- आतंकियों ने वैष्णोदेवी के आधार शिविर पर हमला कर 8 श्रद्धालुओं को मार डाला.
10- 2006 :- आतंकियों ने एक बार फिर अमरनाथ यात्रियों को बनाया निशाना, इस हमले में एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी.
11- 10 जुलाई 2017 :- अनंतनाग में आतंकी हमले में 7 अमरनाथ श्रद्धालुओं की मौत. 

Tags

Advertisement