Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : कुंडली में मंगल की खराबी से शैतान होगा आपका बच्चा…

गुरु मंत्र : कुंडली में मंगल की खराबी से शैतान होगा आपका बच्चा…

कुछ बच्चे जिद्दी होते हैं तो कुछ बच्चे शैतान होते हैं. ये दोनों ही बच्चों की प्रकृति अलग-अलग होती है. शैतान बच्चों के व्यवहार के पीछे मंगल जिम्मेदार होता है.

Advertisement
  • July 11, 2017 3:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कुछ बच्चे जिद्दी होते हैं तो कुछ बच्चे शैतान होते हैं. ये दोनों ही बच्चों की प्रकृति अलग-अलग होती है. शैतान बच्चों के व्यवहार के पीछे मंगल जिम्मेदार होता है.
 
अगर बच्चे का मंगल खराब है तो वह बार-बार शैतानी करेगा. एक बार करेगा, डांट पड़ेगी और फिर वह दुबारा शैतानी करेगा. मंगल जब भी जन्मकुंडली के अंदर नीच का और खराब अवस्था में होता है या खास तौर पर लगन के साथ वह जुड़ा हुआ हो तो बच्चे शैतान हो जाते हैं. 
 
मंगल बच्चों की प्रकृति पर खासा प्रभाव डालता है. बच्चे का क्या नेचर होगा ये भी मंगल के ऊपर निर्भर करता है. बच्चे शैतान क्यों होते हैं बताएंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

Tags

Advertisement