Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अनंतनाग में श्रद्धालुओं पर हमले को लेकर देश भर में गुस्सा, जाने किसने क्या कहा

अनंतनाग में श्रद्धालुओं पर हमले को लेकर देश भर में गुस्सा, जाने किसने क्या कहा

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा का माहौल है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की है

Advertisement
  • July 11, 2017 2:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा का माहौल है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मायावती, सीताराम येचुरी, गुलाम नबी आजाद, उमर अब्दुल्ला, कुमार विश्वास, शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं शोक जताया है. वहीं, कांग्रेस ने आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की. राजनीतिक लोगों के अलावा फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों ने भी ट्वीट कर हमले की कड़ी निंदा करते हुए शोक जताया है.
 
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कड़े शब्दों में अनंतनाम में अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हमले की निंदा की है. साथ ही पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में श्रद्धालुओं पर हुए हमले को लेकर दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट किया कि भारत ऐसे कायराना हमलों के आगे नहीं झुकेगा.
कांग्रेस की ओर से आतंकी हमले की निंदा की गई है.
देश के रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला अत्यंत घृणित कार्य है. शोक संतप्त परिवारों के लिए मेरी संवेदना. इस घटना से आतंकवाद को उखाड़ फेंकने का हमारा संकल्प और मजबूत होगा.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस हमले के प्रति दुख प्रकट करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं.  

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने यात्रियों पर हमले पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यात्री कश्मीर के अतिथि हैं. यह सिर्फ अतिथियों पर ही हमला नहीं है, बल्कि कश्मीर व कश्मीरियत पर भी हमला है. हमें ऐसी हिंसा से जल्दी बाहर आना होगा.

Tags

Advertisement