अनंतनाग: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार सुबह 10 बजे हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में गृह मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारी शामिल हो सकते हैं.
हमले के तुरंत बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी साउथ ब्लॉक में सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ हाइ लेवल मीटिंग की. उसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को इस घटना की पूरी जानकारी दी. इस घटना पर केंद्र सरकार नजर बनाए रखी है.
हमले के बाद गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से बात भी की है. बता दें कि इस इस आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 3 पुलिसवालों समेत 15 लोगों के घायल होने की खबर है. यह हमला 8 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं से भरी बस पर फायरिंग कर दी.
29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी. यात्रा शुरू होने से पहले ही खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था. जिसमें आतंकियों को अमरनाथ यात्रियों और पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाने के निर्देश दिए गए थे.