Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सावन के महीने में चारों ओर शिव की जयकार तो शिरडी के साईं मंदिर में सोने-चांदी की बरसात !

सावन के महीने में चारों ओर शिव की जयकार तो शिरडी के साईं मंदिर में सोने-चांदी की बरसात !

सावन का महीना यानी मुंहमांगी मुरादों का महीना. ये भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना है और भोले के भक्तों के लिए सबसे पावन महीना. कहते हैं, सावन के सोमवार को शिव को पूरी श्रद्धा से याद करने पर बड़े से बड़ा संकट भी समाप्त हो जाता है और हर मनचाही इच्छा पूरी होती है.

Advertisement
  • July 10, 2017 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सावन का महीना यानी मुंहमांगी मुरादों का महीना. ये भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना है और भोले के भक्तों के लिए सबसे पावन महीना. कहते हैं, सावन के सोमवार को शिव को पूरी श्रद्धा से याद करने पर बड़े से बड़ा संकट भी समाप्त हो जाता है और हर मनचाही इच्छा पूरी होती है. 
 
एक तरफ सावन के महीने में चारों ओर शिव की जयकार हो रही है तो दूसरी ओर शिरडी के साईं मंदिर में सोने-चांदी की बरसात हो रही है. साईं मंदिर के खजाने में करीब डेढ़ हजार करोड़ से भी ज्यादा का सोना-चांदी और कैश है. केरल के पदमनाभस्वामी मंदिर और तिरुपति के बालाजी मंदिर के बाद सबसे बड़ा खजाना शिरडी के साईं मंदिर के पास है और इसकी वजह है साईं भक्तों से मिलने वाला अकूत दान.
 
साईं के दरबार में भक्तों के बीच खड़ी एक दंपत्ति भी सामने आया. इसमें पति के हाथ में सोने की चरण पादुका है और साथ में खड़ी हैं उनकी पत्नी जिनकी गोद में एक बच्चा भी है. पति-पत्नी ने साईं बाबा से औलाद की दुआ मांगी थी जो मंजूर हो गई तो पति-पत्नी ने अपना सारा सोना पिघला कर साईं बाबा की चरण पादुका के लिए सोने का ये अद्भुत स्टैंड बनवाया और मंदिर को दान कर दिया.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement