Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • भारत के साथ कश्मीर समेत हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार पाकिस्तान: अजीज

भारत के साथ कश्मीर समेत हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार पाकिस्तान: अजीज

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरतात अजीज ने कहा है कि पाकिस्तान, भारत के साथ कश्मीर समेत हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है. अजीज ने कहा कि भारत के साथ बिना किसी वार्ता दोनों क्षेत्रों में बिना किसी वार्ता के शांति स्थापित नहीं हो सकती है.

Advertisement
  • July 10, 2017 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरतात अजीज ने कहा है कि पाकिस्तान, भारत के साथ कश्मीर समेत हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है. अजीज ने कहा कि भारत के साथ बिना किसी वार्ता दोनों क्षेत्रों में बिना किसी वार्ता के शांति स्थापित नहीं हो सकती है. 
 
अजीज ने ये भी कहा कि पाकिस्तान दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शांति स्थापित करना चाहता है और पाकिस्तान कश्मीरियों को तब तक राजनीतिक और कूटनीतिक समर्थन देता रहेगा जब तक वह आजाद नहीं हो जाते. ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ के अनुसार, अजीज ने कहा,’भारत को कश्मीरियों को आजादी देनी ही होगी. 
 
 
अजीज ने कहा कि बुरहान वानी के शहीद होने के बाद कश्मीर के हालात दिन पर दिन बिगड़ रहे हैं. भारत कश्मीरियों की आवाज दबा नहीं सकता. भारत एक लोकतांत्रिक देश है ऐसे में उसको कश्मीरियों का भविष्य चुनने का मौका देना ही चाहिए. जब इटली और ब्रिटेश जैसे देशों में जनमत संग्रह हो सकता है तो कश्मीर में क्यों नहीं हो सकता. कश्मीर के लोग भारत के साथ रहना नहीं चाहते हैं और भारत बंदूक की नोक पर उनको रख रहा है.
 
 
अजीज ने एलओसी पर बढ़ते तनाव का आरोप भारत पर ही लगाया. अजीज ने कहा कि भारत कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए सरहद पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. अजीन दावा किया कि भारत ने एलओसी पर अब तक 450 बार से ज्यादा सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है, जिससे कई स्थानीय लोगों की जान भी जा चुकी है.

Tags

Advertisement