लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शाम 6 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई है. आज शाम 6 बजे लोक भवन में आगामी मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर ये बैठक बुलाई गई है. वहीं सीएम ने आज शाम ही 7.30 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में सीएम सभी पार्टियों से मानसून सत्र को सफल बनाने की अपील करेंगे.
बता दें कि सर्वदलीय बैठक से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक में इस बात पर चर्चा होगी की विपक्षी दलों के हमले से कैसे बचा जाएं. माना जा रहा है कि विपक्षी दल प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था और क्राइम को लेकर सरकार को घर सकते हैं. इसके अलावा जीएसटी और सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियों पर विपक्ष सवाल खड़े करेगा.
विपक्ष के इन्ही सवालों से निपटने के लिए सरकार ने रणनीति तैयार करने के लिए आज शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई है.