तेजस्वी यादव के पक्ष में खड़ी है RJD, नहीं देंगे इस्तीफा: अब्दुल बारी सिद्दीकी

बिहार में मची सियासी उठापटक के बीच आरजेडी विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद वरिष्ठ आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि तेजस्वी यादव उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे, पार्टी उनके साथ खड़ी है.

Advertisement
तेजस्वी यादव के पक्ष में खड़ी है RJD, नहीं देंगे इस्तीफा: अब्दुल बारी सिद्दीकी

Admin

  • July 10, 2017 7:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना : बिहार में मची सियासी उठापटक के बीच आरजेडी विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद वरिष्ठ आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि तेजस्वी यादव उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे, पार्टी उनके साथ खड़ी है.
 
वहीं जेडीयू ने भी लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी की कड़ी निंदा की है. जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि ये केंद्र सरकार की महागठबंधन को तोड़ने की साजिश है. साथ ही शरद यादव ने लालू यादव और उनके परिजनों पर सीबीआई की छापेमारी को राजनीतिक साजिश करार दिया.
 
सीबीआइ द्वारा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को अभियुक्त बनाये जाने और उन पर बढ़ते इस्तीफे के दवाब के बीच राजद विधायकों की राय सरकार के लिए भी अहम रखती है. पार्टी ने अपने सभी विधायकों को बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया है.
 
 
उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 जुलाई को अपनी पार्टी की बैठक बुलाई है. इसमें जदयू के सांसद, विधायक व जिला प्रतनिधि शामिल होंगे तथा महागठबंधन की अगली रणनीति पर चर्चा होगी. आरजेडी प्रमुख ने तेजस्वी के प्रति आस्था दिखाने के लिए बैठक बुलाई है.
  
बता दें कि पिछले हफ्ते लालू यादव के दिल्ली-पटना समेत 12 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी. सीबीआई ने लालू उनकी पत्नी राबड़ी और उनके बेटे तेजस्वी पर लालू के रेलवे मंत्री रहने के दौरान होटल आवंटन मामले में केस दर्ज किया है. उसके बाद बेटी मीसा और दामाद शैलेश कुमार के ठिकानों पर ईडी ने भी छापेमारी की थी. 

Tags

Advertisement