Lok Sabha 2019 Elections: 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. प्रत्याशियों पर सख्ती दिखाते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर उम्मीदवार बल्क एसएमएस भेजते हैं तो इसे उनके चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा. आयोग ने कहा कि चुनाव प्रचार बंद होने के बाद और मतदान खत्म होने के बीच 48 घंटों में कोई बल्क एसएमएस न भेजा जाए.
नई दिल्ली. लोकसभा 2019 चुनाव का ऐलान हो चुका है. देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. 11 अप्रैल से शुरू होकर मतदान की प्रक्रिया 19 मई तक चलेगी और नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे. देश में आचार संहिता लागू होने के बाद कामकाज चुनाव आयोग के हाथ में चला गया है. चुनाव आयोग का रुख चुनावों को लेकर बेहद सख्त है.
चुनाव आयोग ने आदेश दिया है कि एक साथ कई लोगों को एसएमएस (बल्क एसएमएस) करना उम्मीदवारों पर भारी पड़ेगा और इसे प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा. इसका मतलब है, अगर उम्मीदवार बल्क में एसएमएस भेजेगा तो उसका चुनावी खर्च और बढ़ जाएगा. आयोग की नियमावली के मुताबिक, अपने नाम से जारी सिम वाले मोबाइल से भेजे जाने वाले बल्क एसएमएस के लिए प्रति हजार एसएमएस 200 रुपये की दर से शुल्क उम्मीदवार के चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा.
निर्वाचन आयोग के आला अधिकारियों के मुताबिक इस नियम पर भी सख्ती बरती जाएगी कि चुनाव प्रचार बंद होने के बाद और मतदान खत्म होने के बीच 48 घंटों में कोई बल्क एसएमएस न भेजा जाए. ऐसी हिमाकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. राजनीतिक पार्टियां और उम्मीदवार अपने अकाउंट से फर्जी विज्ञापन, सैन्कर्मियों की फोटो, हेट स्पीच और झूठी खबरें पोस्ट नहीं कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने कहा कि नामांकन दाखिल करते वक्त उम्मीदवारों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट का ब्योरा देना जरूरी होगा. इसके अलावा आयोग उनके फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, गूगल और अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखेगा.