नई दिल्ली : आज से सावन का महीना और आतंकी साए के बीच कांवड यात्रा शुरू हो गई है. कांवड़ यात्रा के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
हरकी पौड़ी समेत 100 जगहों पर 4000 जवानों के साथ आतंकवाद निरोधक दस्ते की तैनाती की गई है, बता दें कि इस बार यात्रा में डीजे, लाठी-डंडे, बेसबॉल बैट और 8 इंच से बड़ा त्रिशूल प्रतिबंधित होगा. बम-बम भोले की गूंज के बीच कांवडियों के समूह हरकी पैड़ी पर जल भरने के लिए पहुंचने लगे हैं.
आज से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कई इलाकें बंद रहेंगे, वैकल्पिक मार्ग बताने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. प्रशासन ने भी कांवड़ यात्रा शुरू होने से पूर्व अपनी कमर कस ली है. हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य तक जाने वाले कांवड़िए मुख्य रूप से दिल्ली के उत्तरी, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी जिले और दक्षिणी, दक्षिणी पश्चिमी के रास्ते निकलते हैं. दो साल पूर्व सरकार ने 129 शिविर बनाए थे लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी की गई है.