नई दिल्ली : कभी-कभी जानवर कुछ ऐसा काम कर देते हैं कि हम इंसानों का सिर शर्म से झूक जाता है. हम लोग साफ-सफाई को लेकर इतने गैर जिम्मेदार हो चुके हैं कि हमें एक सीख देने के लिए एक कुत्ते को सामने आना पड़ा है. जी हां, चीन में एक कुत्ते ने हम इंसानों के सामने एक ऐसी मिसाल पेश की है कि हम इंसानों को इंसान कहने पर शर्म होने लगेगी. हम इंसान पर्यावरण संरक्षण और साफ-सफाई पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, मगर हकीकत की बात आती है तो हम भी इधर-ऊधर गंदगी फैलाना शुरू कर देते हैं. लेकिन चीन के इस कुत्ते ने हम इंसानों की जिम्मेवारी को अपने कंधे पर उठा लिया है और अब वो गंदगी को खत्म करने का बीड़ा उठा लिया है.
दरअसल, चीन के जिआंग्सू प्रांत में स्थित एक नदी में फेंके गए पानी की बोतलों को एक कुत्ता रोजाना निकालता है. इतना ही नहीं, वो बोतलों को चुन-चुन कर पास में बने डस्टबिन में जाकर जमा भी कर देता है. इस कुत्ते के बारे में ‘पीपल डेली चाइना’ ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
पीपल डेली चाइना के मुताबिक, यह कुत्ता पिछले 10 साल से इस काम में लगा हुआ है. वह हर दिन 20 से 30 बोतलों को नदी से निकालता है. यह कुत्ता पिछले दशक से वहां के लोकल नदी से करीब दो हजार से अधिक बोतलों को निकाल चुका है. खास बात ये है कि इसके इसी नेक काम की वजह से वह कुत्ता आज वहां के लिए सेलिब्रिटी बन गया है. हालांकि, इस कुत्ते को इसके मालिक की ओर से ट्रेंड किया गया है.