लखनऊ : लखीमपुर खीरी में जल भराव से जमा पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई. घटना लखीमपुर के मोहम्मदी की है. बताया जा रहा है कि बच्चे खेलते-खेलते एक तालाब में जा गिरे, जिसके कारण 4 बच्चों की मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चों की शव को बाहर निकलवाया. गोताखोरों को केवल दो बच्चों के शव मिले हैं. बाकी दो बच्चों के शव की तलाश जारी है.
घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.