Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बशीरहाट: सोशल मीडिया पर फिल्मी फोटो शेयर कर हिंसा फैलाने के आरोप में एक गिरफ्तार

बशीरहाट: सोशल मीडिया पर फिल्मी फोटो शेयर कर हिंसा फैलाने के आरोप में एक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में हिंसा फैलाने के आरोप ने पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार इस शख्स पर भोजपुरी फिल्म के एक सीन की फर्जी तस्वीर शेयर करके सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के आरोप है.

Advertisement
  • July 9, 2017 4:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में हिंसा फैलाने के आरोप ने पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार इस शख्स पर भोजपुरी फिल्म के एक सीन की फर्जी तस्वीर शेयर करके सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के आरोप है.
 
दरअसल,  पकड़े गए आरोपी ने फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट कर दावा किया था कि यह इसमें दिखाया गया दृश्य बंगाल के बशीरहाट और बागुरिया की असलियत हैं. जिसके बाद  बीजेपी की नेता विजेता मलिक ने भी साझा करते हुए लिखा कि बंगाल के हालात हिंदुओं के लिए चिंताजनक हैं.
 
 
इसके बाद यहां हिंसा भड़क गई थी, जिसमें 1 शख्स की मौत भी हो गई थी. वहीं पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि जिस तस्वीर को शेयर करके बशीरहाट का बताया गया है वो दरअसल, 2014 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘औरत खिलौना नहीं’ का एक सीन है.
 
इसके अलावा पश्चिम बंगाल पुलिस ने  ट्वीट कर कहा है कुछ लोग पश्चिम बंगाल में अन्य देशों और क्षेत्रों के पुराने वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. जो की काफी निंदाजनक है. इसलिए लोगों से अपील है कि हमेशा तथ्यों की जांच करें और इस तरह की वीडियों पर ध्यान न दें.

Tags

Advertisement