भारत के साथ सीमा विवाद के बीच आज चीन ने अपने नागरिकों को एक एडवाइजरी जारी की है
नई दिल्ली: भारत के साथ सीमा विवाद के बीच आज चीन ने अपने नागरिकों को एक एडवाइजरी जारी कर उन्हें भारत यात्रा के दौरान सतर्क रहने की समझाइस दी है. एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत में रह रहे चीन के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहे और अपनी सुरक्षा जागरूकता में सुधार लाए. इसके साथ-साथ एडवाइजरी में भारतीय कानून और नियमों का सख्त अनुपालन करने की बात कही गई है.
इस एडवाइजरी में नागरिकों को निजी पहचान रखने और पालन रखने के लिए भी कहा गया है. यह एडवाइजरी चीनी दूतावास की ओर से जारी की गई है. इस एडवाइजरी पर चीन के विदेश मंत्रालय ने बीजिंग में पीटीआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि ये केवल एडवाइजरी है इसे अलर्ट मत समझे.
एडवाइजरी अलर्ट की तुलना में काफी हल्का होता है. भारत में चीनी दूतावास की एडवाइजरी ऐसे समय आई है जब एक दिन पहले ही जर्मनी के हैम्बर्ग में हुए जी-20 सम्मेलन में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मुलाकात के कुछ घंटे हुए हैं. बता दें कि भारतीय सीमा में अवैध घुसपैठ और उसके बाद नक्शे में सिक्किम को अपना हिस्सा बताने पर चीन के साथ तनाव की स्थिति बनी हुई है.