Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई: चैंबूर में एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं दो मोनोरेल, बड़ा हादसा टला

मुंबई: चैंबूर में एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं दो मोनोरेल, बड़ा हादसा टला

चैंबूर में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब एक ही ट्रैक पर आमने-सामने से दो मोनोरेल आ गईं

Advertisement
  • July 8, 2017 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: चैंबूर इलाके में आज बड़ा हादसा टल गया, यहां एक ही ट्रैक पर आमने-सामने से दो मोनोरेल आ गईं. समय रहते ही दोनों मोनो रेल को रोक लिया गया है. इस घटना के बाद फिलहाल मोनोरेल का परिचालन बंद कर दिया गया है. स्टेशन परिसर को भी खाली करा दिया गया. ट्रेन में फंसे यात्रियों को फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला

बताया जा रहा है कि टेक्निकल खराबी की वजह से दो मोनोरेल एक ही पटरी पर आमने-सामने आ गई. हालांकि इस घटना से कोई नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि समय रहते ही दोनों मोनोरेल को रोक लिया गया.

बता दें इससे पहले पिछले साल 31 जुलाई को भी मोनो रेल में टेक्निकल खराबी आने के कारण घंटे भर खंभे पर ही फंस रह गई थी. मुंबई देश का पहला शहर है जहां मोनो रेल की सुविधा है.

मोनोरेल का निर्माण कार्य जनवरी 2009 में आरंभ हुआ था और इसके प्रथम चरण का उद्धाटन 1 फरवरी 2014 को किया गया. पहली मोनोरेल मुंबई के वडाला मुंबई के वडाला मोनो रेल डिपो से चली थी.  

Tags

Advertisement