बॉलीवुड के दबंग खान सलमान अपनी फिल्म ट्यूबलाइट के बाद एक नई शुरूआत करने जा रहे हैं. जी हां सलमान अपनी आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है से पहले डिजिटल मीडिया में एंट्री करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को सलमान ने ग्लोबल डिजिटल ओटीटी प्लैटफॉर्म के कई प्रमुखों के साथ लंबी मीटिंग की थी और इसमें एक अच्छी डील पर बातचीत हुई है.
Amazing Amazon . @Farrelljamesc @AmazonVideoIN @niteshkripalani pic.twitter.com/9y2qylLyOC
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 7, 2017
हालांकि अभी बातचीत प्रारंभिक स्तर पर है लेकिन यह तय है कि सलमान डिजिटल प्लैटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं. यह मीटिंग डिजिटल प्लैटफॉर्म पर किसी नए शो को लाए जाने की तैयारी के लिए है, ऐसा अभी तक पता नहीं चला है.