Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CM फडणवीस के खुले में शौच मुक्त हुई मुंबई वाले ट्वीट पर बोली शिवसेना, अभी और वक्त लगेगा

CM फडणवीस के खुले में शौच मुक्त हुई मुंबई वाले ट्वीट पर बोली शिवसेना, अभी और वक्त लगेगा

खुले में शौच मुक्त होने वाले सीएम देवेंद्र फडणवीस के ट्वीट पर शिवसेना ने सवाल खड़ा कर दिया है

Advertisement
  • July 8, 2017 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: खुले में शौच मुक्त होने वाले सीएम देवेंद्र फडणवीस के ट्वीट पर शिवसेना ने सवाल खड़ा कर दिया है. शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे और शिव सेना यूथ विंग अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने कहा कि अभी मुंबई पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त नहीं हुई है. हम उसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं जल्द ही सफलता मिल जाएगी.
 
उन्होंने कहा कि हम जल्द ही खुले में शौच मुक्त मुंबई का वचन पूरा करेंगे. आदित्य ठाकरे के इस बयान के बाद अब सीएम देवेंद्र फडणवीस के ट्वीट पर सवाल उठने लगा है. क्योंकि 7 जुलाई को ही सीएमओ महाराष्ट्रा ने ट्वीट कर कहा था कि मुंबई अब खुले में शौच से मुक्त हो गई है.
 
 
मुंबई के दादर इलाक़े में आज आदित्य ठाकरे ने एक फ़ाइव स्टार शौचालय का उद्घाटन के अवसर पर कहा कि ये एक ऐसा सार्वजनिक शौचालय है जो फ़ाइव स्टार सुविधाओं से लैश है, इसे BMC ने बनाया है.
 
चुकीं BMC में शिवसेना की सत्ता है इसलिए आदित्य ठाकरे ने इसका उद्घाटन किया. इस शौचालय में एसी, सोलर पैनल, सैनिटेरी पैड, वेण्डिंग मशीन सहित अन्य सुविधाएं भी हैं. आदित्य ने कहा कि ये शुरुआत है लेकिन मुंबई जल्द ही खुले में शौच मुक्त हो जाएगी. 

Tags

Advertisement