दिल्ली सरकार ने लागू की निजी अस्पतालों में फ्री सर्जरी स्कीम, इन लोगों को मिलेगा लाभ

दिल्ली सरकार ने 'हेल्थ फॉर आल' के तहत फ्री सर्जरी योजना को लागू कर दिया है

Advertisement
दिल्ली सरकार ने लागू की निजी अस्पतालों में फ्री सर्जरी स्कीम, इन लोगों को मिलेगा लाभ

Admin

  • July 8, 2017 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने ‘हेल्थ फॉर आल’ के तहत फ्री सर्जरी योजना को लागू कर दिया है. इस योजना के लागू होने के बाद अब राजधानी दिल्ली सड़क दुर्घटना में घायलों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में भी फ्री में किया जाएगा. शनिवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली सरकार के इस योजना का उद्धाटन किया गया.

इस योजना का पूरा लाभ सड़क दुर्घटना में घायलों को मिलेगा. जिसके तहत दिल्ली सरकार के अंतगर्त आने वाले किसी भी सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए 30 दिन से ज्यादा की वेटिंग की स्थिति में उस मरीज का ऑपरेशन दिल्ली के निजी अस्पतालों में करवाया जाएगा. जिसका खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.

ये भी पढ़ें- अब NDMC के स्कूलों में डिजिटल क्लास, ऑनलाइन होम वर्क करने की मिलेगी सुविधा

इसके साथ-साथ एमआरआई सीटी स्कैन और पीटी सिटी स्कैन जैसे महंगे रेडियो थैरेपी टेस्ट भी मुफ्त में होंगे. इस योजना को कार्यान्वित करने के लिए दिल्ली सरकार ने कई बडे निजी अस्पतालों को पैनल में शामिल किया है.

बता दें कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत 30 से ज्यादा सरकारी अस्पताल आते हैं, जिसके डाक्टर यदि मरीजों के बेहतर इलाज के लिए उन्हें कहीं और रेफर करेंगे तो मरीजों के महंगे टेस्ट के साथ-साथ इलाज का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. इस कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली महिला आयोग की अध्य्क्ष मौजूद रहीं. 

Tags

Advertisement