Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शहीद के घर पहुंचे CM योगी, अधिकारियों ने फिर लगाया रेड कार्पेट से लेकर सोफा-कूलर

शहीद के घर पहुंचे CM योगी, अधिकारियों ने फिर लगाया रेड कार्पेट से लेकर सोफा-कूलर

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के बेलीपार इलाके में कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान के घर पहुंचे लेकिन उनके दौरे को लेकर प्रशासन की पहले से की गई तैयारियों पर विवाद खड़ा हो गया.

Advertisement
  • July 8, 2017 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के बेलीपार इलाके में कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान के घर पहुंचे लेकिन उनके दौरे को लेकर प्रशासन की पहले से की गई तैयारियों पर विवाद खड़ा हो गया. सीएम के दौरे को देखते हुए एक बार फिर अधिकारियों ने भव्य इंतजाम किए. 
 
अधिकारियों ने सीएम के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया और उनके लिए खास सोफा भी मंगाया गया, कूलर का इंतजाम भी किया गया. सीएम योगी कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान साहब शुक्ला के घर पहुंचे और उनके परिवार वालों से मिलकर संवेदना जताई. योगी ने शहीद के परिजनों के 6 लाख का चैक भी सौंपा.
 
 
बता दें कि साहब शुक्ला 24 जून को श्रीनगर के पंथा चौक पर हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. शहीद साहब 16 जून को दूसरे बेटे देवाशीष की शादी के बाद वापस ड्यूटी पर लौटे थे. वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे. उनके परिवार में पत्नी शुभा शुक्ला चार बेटे और दो बहुओं का भरा-पूरा परिवार है. वह अपने दूसरे बेटे की शादी के बाद वापस ड्यूटी पर लौटे थे उसी दिन आतंकी हमले में वह शहीद हो गए.
 
 
इससे पहले सीएम योगी जब देवरिया में शहीद प्रेम सागर के घर गए थे तब भी ऐसे इंतजामों पर सवाल उठा था तब सीएम ने ऐसी तैयारियों पर एतराज जताया था लेकिन फिर भी अफसर बाज नहीं आए. योगी जिस कमरे में शहीद के परिजनों से मिलने वाले थे उस कमरे को प्रशासन ने हाइटेक बना दिया. उसमें बल्लियां लगाकर एसी लगाया गया था. रातों-रात घर में सोफा-कालीन लाया गया. इतना ही नहीं, तौलिए तक बदल दिए गए. लेकिन सीएम के शहीद के घर से जाने के बाद अधिकारी सारा सामान शहीद के घर से उखाड़कर ले गए.

Tags

Advertisement