इस्लामाबाद: आतंकवाद पर पाकिस्तान की दोगली नीति एक बार फिर जगजाहिर हो गई है. शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी बुरहान वानी की डेथ एनिवर्सिरी के मौके पर कहा कि बुरहान की मौत ने कश्मीर में आजादी की लड़ाई को एक नई दिशा दी.
नवाज शरीफ ने ये भी कहा कि भारत सेना लगाकर कश्मीर के लोगों की आवाज दबाकर नहीं रख सकता है. आगे उन्होंने कहा कि आज ही के दिन हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बुरहान वानी भारतीय सेना के साथ एनकाउंटर में मारा गया. लेकिन बुरहान मुजफ्फर वानी के खून ने आजादी की एक नई भावना लोगों में जगा दी. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग अपनी आजादी की लड़ाई को निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की राजनीतिक, कूटनीतिक और संवेदनाएं कश्मीर के लोगों के साथ है. साथ ही उन्होंने कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों को लागू करने की आवश्यक्ता पर बल देते हुए कहा कि भारत को कश्मीर के लोगों को आत्मनिर्णय करने का अधिकार देना चाहिए.