भुनेश्वर: भारत ने 22वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन भी अपना कमाल दिखा दिया है. चैंपियनशिप में भारत की सुधा सिंह ने महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है.
इससे पहले भारत दूसरे दिन शुक्रवार को चार स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहा है. भारतीय एथलीटों ने 400 मीटर में पुरूष और महिला दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल जीता है. निर्मला शेरोन ने महिलाओं की 400 मीटर जबकि मोहम्मद अनस ने पुरूषों की 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है.
महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में पीयू चित्रा ने पहला स्थान हासिल किया जबकि पुरूषों की 1500 मीटर दौड़ में अजय कुमार सरोज स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे. भारत ने चैंपियनशिप के पहले दिन 2 स्वर्ण सहित 7 पदक जीते थे.
21 वर्षीय निर्मला शेरोन ने 52.01 सेकेंड का समय निकालकर महिलाओं की 400 मीटर दौड़ जीती. इस दौड़ में जिस्ना मैथ्यूज 53.32 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रही. अनुभवी भारतीय एम आर पूवम्मा ने 53.36 सेकेंड का समय निकाला और उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.