Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • घर पर रुई के साथ करें ये महाउपाय, जल्द वापस मिलेगा फंसा हुआ पैसा

घर पर रुई के साथ करें ये महाउपाय, जल्द वापस मिलेगा फंसा हुआ पैसा

कुंडली के दोषों की वजह से कार्यों में आसानी से सफलता नहीं मिल पाती है और ना ही धन की कमी दूर हो पाती है. कुंडली के दोष दूर करने के लिए संबंधित ग्रह के उपाय करना चाहिए.

Advertisement
  • July 8, 2017 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कुंडली के दोषों की वजह से कार्यों में आसानी से सफलता नहीं मिल पाती है और ना ही धन की कमी दूर हो पाती है. कुंडली के दोष दूर करने के लिए संबंधित ग्रह के उपाय करना चाहिए. शुभ फलों की प्राप्ति के लिए ही यह परंपरा प्रचलित है कि रोज रात में शिवलिंग के पास दीपक जलाना चाहिए. इस छोटे से उपाय से सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं.
 
इस उपाय से मिल सकता है फंसा हुआ पैसा 
कभी-कभी उधार में बहुत-सा पैसा फंस जाता है. ऐसी स्थिति में यह सामान्य उपाय आपका फंसा पैसा दिला सकता है. रुई धुनने वाले से थोड़ी साफ रुई खरीदकर ले आएं. उसकी चार बत्तियां बना लें. बत्तियों को जावित्री, नागकेसर तथा काले तिल (तीनों अल्प मात्रा में) थोड़ा-सा गीला करके सान लें. यह चारों बत्तियां किसी चौमुखे दिए में रख लें. फंसा हुआ पैसा जल्द वापस आ सकता है.
 
रात्रि को सुविधानुसार किसी भी समय दिए में तिल का तेल डालकर चौराहे पर चुपके से रखकर जला दें. मन में सम्बन्धित व्यक्ति या व्यक्तियों के नाम, जिनसे कार्य है, तीन बार पुकारें. मन में विश्वास जमाएं कि परिश्रम से अर्जित आपकी धनराशि आपको अवश्य ही मिलेगी.
 
इसके बाद बिना पीछे मुड़े चुपचाप घर लौट आएं. अगले दिन सर्वप्रथम एक रोटी पर गुड़ रखकर गाय को खिला दें. यदि गाय न मिल सके तो उसके नाम से निकालकर घर की छत पर रख आप को अवश्य सफलता मिलेगी.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags

Advertisement